छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

eye makeup

चेहरे को खूबसूरत दिखाने में सबसे ज्यादा रोल आई मेकअप का होता है आंखों का अच्छा मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है, लेकिन अगर यह ठीक से नहीं किया तो सारा लुक खराब कर सकता है

चेहरे को खूबसूरत दिखाने में आंखों का बड़ा रोल होता है यदि आंखें बड़ी हो तो खूबसूरती में चार चांद लग जाता है लेकिन जिनकी आंखें छोटी है वह क्या करें उनको मैं आज बताती हूं चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है छोटी आंखों को भी आप मेकअप के जरिए बड़ा और सुंदर दिखा सकती हैं इसके लिए आपको आंखों का सही तरीके से मेकअप करने का तरीका मालूम होना जरूरी है

आज मैं आपको बताती हूं कि छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए किस तरह का आई मेकअप करना चाहिए

1 आंखों का मेकअप की शुरुआत अंडर आई पर  कंसीलर से करनी चाहिए कंसीलर आपकी आंखों के नीचे काले घेरों को छुपाने का काम करता है अपनी स्किन टोन से मिलता हुआ अच्छी क्वालिटी का अंडर आई पर कंसीलर लगाएं

2 अपनी पलकों को हाईलाइट करें इसके लिए मसकारे का इस्तेमाल करें और अपनी पलकों को कर्ल करें ध्यान रखें कि मस्करा कहीं इकट्ठा ना हो जाए वरना यह आपका लुक  बिगड़ भी सकता है

3 ज्यादातर महिलाएं अपनी आंखों के मेकअप के दौरान काजल का इस्तेमाल करती है लेकिन काजल स्मज हो जाता है और आंखों के चारों ओर फैलकर यह उन्हें छोटा दिखाता है इसके अलावा काजल स्मज होने से डार्क सर्कल भी ज्यादा नजर आने लगता है इसलिए आप काजल की जगह पर लोअर वाटरलाइन पर एक सफेद या न्यूड आई लाइनर लगा सकती है इससे आपकी आंखे बड़ी और वे उभरी हुई दिखेगी

4 इसके बाद आई लाइनर का इस्तेमाल करें आई लाइनर लगाने के लिए आंखों के बाहरी कोने पर ऊपर की ओर आई लाइनर को फिल करें फिर जरूरत के हिसाब से छोटा या लंबा लगा सकते हैं

5 लास्ट में हाइलाइटर का यूज करें हाइलाइटर एक तरह का जादुई प्रोडक्ट है जो आपकी आंखों का लुक को एकदम से पूरा बदल देता है आइब्रो बोन पर पलकों के सेंटर पर और

आंखों के इनर कॉर्नर पर हाइलाइटर का प्रयोग करें जिससे आपको तुरंत ही अपनी आंखों का लुक में बदलाव नजर आएगा और आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेगी

अगर यह एक्सपर्ट टिप्स आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले और साथ ही ऐसी और टिप्स को जानने के लिए वेडिंगविक भी को फॉलो करें

Facebook Twitter Google Plus Pinterest

Leave A Reply

Call Now!
Get In Touch
close slider

    X
    Open chat
    How can I help you?
    How can i help you?