तीज के दिन महिलाएं सजने सवरने Teej Makeup look के लिए अपनाएं 6 टिप्स सुंदरता को देखकर सब करेंगे तारीफ
हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है, इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती है, इस दिन महिलाएं भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं, साथ ही नए कपड़े नहीं चूड़ी और मेकअप भी करती है तीज के दिन सारी महिलाएं आपस में इकट्ठा होकर पूजा करती है.
इस दिन महिलाएं खास अपने मेकअप पर बहुत ध्यान देती है अगर आप भी तीज पर किसी पार्टी या प्रतियोगिता में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं
तो आइए जानते हैं कुछ मेकअप के लिए टिप्स जिससे आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं
सावन के महीने में हमारी स्किन ज्यादातर ऑयली रहती है, जिसके कारण हमारे चेहरे पर धूल मिट्टी चिपक जाती है तो मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को क्लीन करना ना भूले.
फेस क्लींजर या फेस वॉश से क्लीन करें जो आपकी त्वचा को सही एक रूप बना रखेगी, सावन के महीने में हमारी स्किन आयली रहती है जिसके कारण आपका मेकअप कुछ ही देर में खराब हो सकता है.
तो आप इस मौसम में क्रीम बेस्ट प्रोडक्ट यूज ना करें यह आपका चेहरा और भी आयली बना सकता है,
जिसके कारण आपका मेकअप जल्द ही मेल्ट हो सकता है. तो बेहतर होगा कि आप जेल बेस्ट प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करें इससे आपका मेकअप मेल्ट नहीं होगा और ज्यादा देर तक टिका रहेगा
ज्यादातर महिलाएं प्राइमर यूज़ नहीं करती हैं, क्या आप जानते हैं कि प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करने से आपका मेकअप ऑक्सिडाइज हो जाता है
प्राइमर को यूज नहीं करने से आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिक नहीं रहता है यदि आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे और ऑक्सिडाइज ने हो तो आप प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें.
इस मौसम में कोशिश करें आप पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करें इससे आपका मेकअप गर्मी के कारण ज्यादा चमके नहीं और बेस को भी मेट रखें
पाउडर हाइलाइटर का यूज़ करें इससे फेस का अच्छा ग्लो आता है
मेकअप को सही तरीके से बैलेंस में रखना बहुत ही जरूरी होता है
जैसा कि अगर आपका आई मेकअप डार्क है तो हमेशा ध्यान रखें कि आपकी लिपस्टिक का कलर न्यूड हो
अगर आप लिपस्टिक का कलर डार्क रखना पसंद करती हैं तो आई मेकअप सॉफ्ट रखें
इससे आपका मेकअप ज्यादा ओवर नहीं लगेगा और आउटफिट के हिसाब से अच्छा भी लगेगा
अब बारी आती है हेयर स्टाइल की जैसा कि ज्यादातर महिलाएं तीज के त्यौहार में साड़ी पहनना पसंद करती है तो ट्रेडिशनल बन बनाएं.
For Mehndi Artist for wedding – visit www.mehandicreation.com
Writer – Manu Bishnoi